शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Boman Irani receives South Asian Film Association Award for the film The Mehta Boys
Last Modified: सोमवार, 23 सितम्बर 2024 (15:10 IST)

फिल्म द मेहता बॉयज के लिए बोमन ईरानी को मिला साउथ एशियन फिल्म एसोसिएशन पुरस्कार

Boman Irani receives South Asian Film Association Award for the film The Mehta Boys - Boman Irani receives South Asian Film Association Award for the film The Mehta Boys
Film The Mehta Boys : बॉलीवुड अभिनेता बोमन ईरानी ने अपने निर्देशन में बनी पहली फिल्म 'द मेहता बॉयज' के लिए प्रतिष्ठित साउथ एशियन फिल्म एसोसिएशन पुरस्कार प्राप्त करके अपनी उपलब्धियों में एक और उपलब्धि जोड़ ली है। यह पुरस्कार बोमन ईरानी की असाधारण प्रतिभा और सिनेमा की दुनिया में उनके योगदान को मान्यता देता है।
 
अपने परिवार और सह-कलाकारों की मौजूदगी में बोमन ईरानी ने बेहद खुशी के साथ प्रतिष्ठित पुरस्कार स्वीकार किया। अपनी खुशी जाहिर करने के लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में द मेहता बॉयज के लिए जीतना एक सपने के सच होने जैसा है।
 
उन्होंने कहा, मेरे परिवार और कलाकारों का मेरे साथ होना इसे और भी खास बना देता है। इस फिल्म में अपना दिल और आत्मा डालने वाले सभी लोगों के लिए, लेकिन आज रात यहां नहीं आ सके- यह जीत आपके लिए है! आपके समर्पण और जुनून ने इसे संभव बनाया, और मैं बहुत आभारी हूं। पूरी टीम के लिए धन्यवाद!
 
फिल्म एक बाप और बेटे की कहानी है जो एक-दूसरे के साथ नहीं रह पाते हैं, लेकिन उन्हें 48 घंटे एक साथ बिताने पड़ते हैं। यह उनकी मुश्किल यात्रा का दिखाता है और बाप-बेटे के रिश्ते की मुश्किलों को सामने लाता है। मेहता बॉयज़ का प्रीमियर जल्द ही भारत में प्राइम वीडियो पर और दुनिया भर के 240 देशों और क्षेत्रों में किया जाएगा।
ये भी पढ़ें
जुनैद खान ने खुशी कपूर को कहा इंट्रोवर्ट, साई पल्लवी को बताया नेचुरल परफॉर्मर