गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Divya Dutta is still single at the age of 47 actress films career and profile
Last Modified: बुधवार, 25 सितम्बर 2024 (10:41 IST)

47 साल की उम्र में भी कुंआरी हैं दिव्या दत्ता, दमदार अभिनय से बनाई अलग पहचान

Divya Dutta is still single at the age of 47 actress films career and profile - Divya Dutta is still single at the age of 47 actress films career and profile
Divya Dutta ने बॉलीवुड की कई शानदार फिल्मों में काम किया है। एक्ट्रेस की गिनती सिनेमा की सक्सेफुल एक्ट्रेस में की जाती है। दिव्या ने न सिर्फ हिंदी फिल्मों बल्कि अंग्रेजी, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और मलयालम जैसी भाषाओं में भी काम किया है। एक्ट्रेस का जन्म 25 सितंबर को लुधियाना में हुआ था।
 
बॉलीवुड में कदम रखने से पहले दिव्या पंजाब के रीजनल टीवी कमर्शियल्स के लिए मॉडलिंग किया करती थीं। इतना ही नहीं वह एक डबिंग आर्टिस्ट भी रह चुकी हैं। उन्होंने 1994 में फिल्म 'इश्क में जीना इश्क में मरना' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। 
 
साल 1995 में आई फिल्म 'वीरगति' दिव्या के करियर की पहली बतौर लीड फिल्म थी। इस फिल्म में वे सलमान खान के अपॉजिट नजर आई थी। साल 2004 में आई 'वीर जारा' से दिव्या को बॉलीवुड में नई पहचान मिली। दिव्या दत्ता को ज्यादातर उनके द्वारा निभाए गए सपोर्टिंग रोल के लिए जाना जाता है। 
 
दिव्या दत्ता को अपने फिल्मी करियर में कई अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं। दिव्या को फिल्म इरादा के लिए 2018 में पहला राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था। उन्‍होंने फिल्म में सपोर्टिग रोल प्ले किया था।
 
कई रोमांटिक फिल्मों में नजर आने वाली दिव्या रियल लाइफ में आज भी अकेली है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिव्‍या दत्‍ता ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कमांडर संदीप शेरगिल से सगाई की थी, लेकिन जल्‍द ही ये सगाई टूट गई थी। इसके बाद दिव्या का दिल पूरी तरह से टूट गया और उन्होंने शादी ना करने का फैसला लिया। 
ये भी पढ़ें
शादी के 8 साल बाद पति मोहसिन अख्तर मीर से अलग होने जा रहीं उर्मिला मातोंडकर, तलाक की अर्जी की दायर!