मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Urmila Matondkar files divorce after 8 years of marriage with Mohsin Akhtar Mir
Last Modified: बुधवार, 25 सितम्बर 2024 (11:10 IST)

शादी के 8 साल बाद पति मोहसिन अख्तर मीर से अलग होने जा रहीं उर्मिला मातोंडकर, तलाक की अर्जी की दायर!

Urmila Matondkar files divorce after 8 years of marriage with Mohsin Akhtar Mir - Urmila Matondkar files divorce after 8 years of marriage with Mohsin Akhtar Mir
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर भले ही लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। उर्मिला ने साल 2016 में बिजनेसमैन मॉडल मोहसिन अख्तर मीर संग शादी रचाई थी। वहीं अब खबर आ रही है कि शादी के 8 साल बाद उर्मिला तलाक लेने जा रही हैं। 
 
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार उर्मिला और मोहसिन ने अपनी शादी को खत्म करने के लिए कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। उर्मिला मातोंडकर ने मुंबई कोर्ट में तलाक की अर्जी दी है। हालांकि इसे लेकर कपल की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।  
 
बताया जा रहा है कि काफी सोचने के बाद उर्मिला ने तलाक का फैसला लिया है। हालांकि अभी तलाक की वजह सामने नहीं आई है। यह भी कहा जा रहा है कि तलाक दोनों की सहमति से नहीं हो रहा है। दोनों पिछले काफी वक्त से साथ भी नहीं रह रहे हैं। 
 
बता दें कि उर्मिला मातोंडकर और मोहसिन अख्तर मीर की मुलाकात फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की वजह से हुई थी। मनीष दोनों के कॉमन फ्रेंड हैं। उर्मिला और मोहसिन ने इंटर-फेथ मैरिज थी। दोनों की उम्र में 10 साल का फर्क था। 
ये भी पढ़ें
क्या रणदीप हुड्डा की स्वातंत्र्य वीर सावरकर की ऑस्कर में हुई एंट्री? FFI अध्यक्ष ने बताई सच्चाई