बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. murder of doctor in delhi hospital
Last Updated : गुरुवार, 3 अक्टूबर 2024 (10:30 IST)

दिल्ली के अस्पताल में डॉक्टर की गोली मारकर हत्या, मरीज बनकर आए थे हमलावर

दिल्ली के अस्पताल में डॉक्टर की गोली मारकर हत्या, मरीज बनकर आए थे हमलावर - murder of doctor in delhi hospital
Murder of doctor in hospital : दिल्ली के जैतपुर स्थित नीमा अस्पताल में 2 लोगों ने एक डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर मरीज बनकर अस्पताल में आए थे।
 
अस्पताल के कर्मचारियों के अनुसार, बुधवार देर रात अस्पताल में घायल अवस्था में आए 2 मरीजों ने इस घटना को अंजाम दिया। ड्रेसिंग के बाद उन्होंने डॉक्टर को गोली मार दी और घटनास्थल से फरार हो गए। 
 
बताया जा रहा है कि अस्पताल में एमडी कामिल द्वारा पट्टी बांधने के बाद दोनों दवा लेने के लिए यूनानी चिकित्सक (बीयूएमएस) जावेद अख्तर के केबिन में गए। यहां उन्होंने डॉक्टर को गोली मार दी। अस्पताल में मौजूद स्टाफ दौड़कर केबिन में पहुंचा तो जावेद जमीन पर पड़े थे और उनके सिर से खून बह रहा था। 

पुलिस के अनुसार, आरोपियों में से एक के पैर के अंगूठे पर पट्टी बंधी थी और वह एक दिन पहले भी अस्पताल गया था। ड्रेसिंग के बाद दोनों लड़के अख्तर के केबिन में चले गए। कुछ समय बाद रात्रिकालीन नर्सिंग कर्मचारी गजाला परवीन और मोहम्मद कामिल ने गोली चलने की आवाज सुनी। परवीन केबिन की ओर दौड़ी और अख्तर को खून से लथपथ हालत में कुर्सी पर बैठा पाया।
 
घटना की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस अस्पताल के रिसेप्शन, ड्रेसिंग रूम और गैलरी के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच कर रही है। हत्या की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है।
ये भी पढ़ें
पश्चिम एशिया में युद्ध की आहट से सहमा शेयर बाजार, सेंसेक्स में भारी गिरावट, निफ्टी भी धड़ाम