बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. police questions govinda in hospital
Last Updated : बुधवार, 2 अक्टूबर 2024 (13:24 IST)

गोविंदा से पुलिस ने अस्पताल में की पूछताछ, गलती से लगी थी गोली

गोविंदा से पुलिस ने अस्पताल में की पूछताछ, गलती से लगी थी गोली - police questions govinda in hospital
Govinda news in hindi : मुंबई अपराध शाखा के अधिकारियों ने अपनी रिवॉल्वर से दुर्घटनावश गोली चलने के कारण घायल हुए अभिनेता गोविंदा से अस्पताल में मुलाकात की और उनसे घटना के बारे में पूछताछ की।
 
गोविंदा की लाइसेंसी रिवॉल्वर से दुर्घटनावश चली गोली उनके पैर में लगी थी जिसे चिकित्सकों ने निकाल दिया है। किसी ने इस मामले में अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। हालांकि स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है और मुंबई अपराध शाखा ने भी घटना की जांच शुरू कर दी है।
 
यह हादसा गोविंदा (60) के मुंबई स्थित आवास पर मंगलवार को हुआ और उनका यहां एक निजी अस्पताल में उपचार किया गया।
 
एक अधिकारी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दया नायक की अगुवाई में अपराध शाखा के एक दल ने मंगलवार को अस्पताल का दौरा किया और अभिनेता से घटना के बारे में बातचीत की। घटना के वक्त वह मंगलवार तड़के अपने आवास पर अकेले थे।
 
उन्होंने बताया कि अभिनेता के पास वेबले कंपनी की लाइसेंसी रिवॉल्वर है और गोली उन्हें बाएं घुटने के समीप लगी। रिवॉल्वर पुरानी थी, लॉक नहीं थी और उससे दुर्घटनावश गोली चल गई।
 
एक अधिकारी ने पहले बताया था कि पुलिस अधिकारियों ने जांच के लिए अभिनेता की रिवॉल्वर को कब्जे में ले लिया है। अपनी बेहतरीन हास्य और नृत्य कला के लिए दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाले गोविंदा ने घटना के बाद में एक बयान जारी करते हुए प्रशंसकों को सूचित किया कि अब वह बेहतर महसूस कर रहे हैं।

क्या बोलीं पत्नी सुनीता : अभिनेता गोविंदा को उनकी रिवॉल्वर से दुर्घटनावश गोली चलने से पैर में चोट लगने के एक दिन बाद उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने कहा कि वह अब ठीक हैं तथा उन्हें बुधवार को सामान्य वार्ड में लाया जाएगा। उन्हें कल या आज शाम तक अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। सभी की दुआओं से वह ठीक हैं।
 
अभिनेता ने एक ऑडियो संदेश में कहा था, 'अपने प्रशंसकों, माता-पिता और ईश्वर के आशीर्वाद से अब मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं। मुझे एक गोली लगी थी जो अब निकाल दी गयी है। मैं यहां मेरी देखभाल करने वाले डॉ. अग्रवाल का आभार व्यक्त करता हूं। मैं दुआओं के लिए सभी का शुक्रिया अदा करता हूं।'
 
गोविंदा का करियर : 1980 और 1990 के दशक में फिल्मी पर्दे पर राज करने वाले अभिनेताओं में से एक गोविंदा चार दशकों के अपने करियर में 165 से अधिक हिंदी फिल्मों में नजर आए। लोकसभा चुनाव से एक महीने पहले मार्च में वह एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना में शामिल हो गए थे।
 
वह करीब दो दशक बाद राजनीति में लौटे हैं। उन्होंने 2008 में राजनीति से दूरी बनाने से पहले कांग्रेस के टिकट पर मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से 2004 का चुनावी मुकाबला जीता था।
Edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
बंगाल के प्रवासी मजदूर की चेन्नई में भूख से मौत, राज्यपाल ने की तृणमूल सरकार की आलोचना