गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. govindas wife sunita ahuja reveals she converted to christianity to have wine
Last Modified: शुक्रवार, 20 सितम्बर 2024 (16:19 IST)

वाइन पीने की चाह में गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने अपनाया ईसाई धर्म

govindas wife sunita ahuja reveals she converted to christianity to have wine - govindas wife sunita ahuja reveals she converted to christianity to have wine
Sunita Ahuja : बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और सुनीता आहूजा बी-टाउन के फेवरेट कपल में से एक हैं। दोनों ने 1987 में शादी रचाई थी। शोबिज से दूर रहने वाली सुनीता अपने अनफ़िल्टर्ड नेचर के लिए जानी जाती हैं। वह अक्सर अपने पति गोविंदा के साथ इवेंट्स और इंटरव्यूज में नजर आती रहती हैं। 
 
पंजाबी-नेपाली परिवार में जन्मी सुनीता ईसाई धर्म का पालन करती हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में सुनीता ने अपने धर्म परिवर्तन की वजह का खुलासा किया है। टाइम आउट विद अंकित को दिए इंटरव्यू में सुनीता ने बताया कि वह बचपन में ही क्रिश्चियन धर्म को अपना चुकी थीं। उन्हें ऐसा शराब पीने के लिए किया था। 
 
सुनीता ने कहा, मेरा जन्म बांद्रा में हुआ था। मेरा बपतिस्मा हो चुका है। मैं एक ईसाई स्कूल में थी और मेरे सभी दोस्त ईसाई थे। एक बच्चे के तौर पर, मैंने सुना था कि यीशु के खून में वाइन है। और मैंने मन में सोचा, 'वाइन का मतलब है शराब'। मैं हमेशा बहुत चालाक थी। शराब पीने में कोई बुराई नहीं है, बस थोड़ी सी शराब पीने के लिए मैंने खुद को ईसाई बना दिया।
 
उन्होंने कहा, मैं ईसाई धर्म का पालन करती हूं और हर शनिवार चर्च जाती हूं। जब उन्हें पूछा पूछा गया कि क्या उनके माता-पिता उनके फैसले से नाराज थे। इस पर सुनीता ने कहा, उन्हें इसके बारे में कभी पता नहीं चला। मैं दरगाहों, गुरुद्वारों और मंदिरों में भी जाती हूं।
 
सुनीता ने अपने और गोविंदा के बीच कल्चरल डिफरेंस को भी याद किया। उन्होंने बताया कि वह बांद्रा से थीं, जो उस समय का एक पॉश इलाका था। जबकि गोविंदा विरार में रहते थे। इसलिए, वह उनका मिनी स्कर्ट पहनना नापसंद करते थे और कहते थे कि उनकी मां को भी यह पसंद नहीं आएगा। इसी वजह से उन्होंने उनकी मां के लिए साड़ियां पहनना शुरू कर दिया।
ये भी पढ़ें
महेश भट्ट का विवादों से रहा है पुराना नाता, बेटी को किस कर बुरे फंसे थे निर्देशक