शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. महाराष्ट्र में खड़े ट्रक से जा टकराई बस, 4 की मौत 12 घायल
Written By
Last Modified: शनिवार, 15 फ़रवरी 2020 (15:34 IST)

महाराष्ट्र में खड़े ट्रक से जा टकराई बस, 4 की मौत 12 घायल

Bus truck accident | महाराष्ट्र में खड़े ट्रक से जा टकराई बस, 4 की मौत 12 घायल
नागपुर। नागपुर जिले के सिंगोरी गांव में शनिवार तड़के एक यात्री बस खड़ी ट्रक से जा टकराई जिसके कारण बस में सवार कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि बस में सवार लोग गोंदिया जिले के तिरोरा में एक विवाह समारोह में शामिल होने के बाद लौट रहे थे।
मौदा पुलिस थाने के निरीक्षक मधुकर गीते ने बताया कि दुर्घटना नागपुर के मौदा तालुका में सुबह 5.30 बजे हुई। बस सड़क पर खड़े एक ट्रक से जा टकराई जिसके कारण बस में सवार 2 महिलाओं समेत 4 यात्रियों की मौत हो गई तथा 12 अन्य लोग घायल हो गए।
 
उन्होंने बताया कि 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 अन्य को अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने कहा कि कुछ घायलों को नागपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और कुछ का उपचार भंडारा जिले के एक अस्पताल में हो रहा है।
ये भी पढ़ें
गृह मंत्रालय तक पैदल मार्च, शाह से मिलेगा 'शाहीन बाग'