शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. bus accident in Guwahati
Written By
Last Modified: मंगलवार, 4 फ़रवरी 2020 (13:07 IST)

असम में बस दुर्घटना में 6 लोगों की मौत, 30 घायल

असम में बस दुर्घटना में 6 लोगों की मौत, 30 घायल - bus accident in Guwahati
गोवालपारा (असम)। असम के गोवालपारा जिले में मंगलवार को तेज रफ्तार बस के एक खाई में गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए।
 
पुलिस ने बताया कि बस धुबरी से गुवाहाटी की ओर जा रही थी और तभी यह सड़क किनारे एक बिजली के खंभे से टकरा गई, टकराने के बाद बस पलट का खाई में गिर गई।
 
इस दुर्घटना में 5 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। एक यात्री ने बाद में दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि एक वैन में यात्रा कर रहे पुलिस और सेना के जवानों ने यात्रियों को बचाने का काम शुरू किया।
 
घटना में गंभीर रूप से घायल यात्रियों को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, वहीं अन्य को गोवालपारा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें
स्कूल में पढ़ाया जाएगा देशभक्ति का पाठ, AAP ने मैनिफेस्टो में किए ये बड़े वादे