मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Birds aircraft Ahmedabad
Written By
Last Modified: बुधवार, 7 फ़रवरी 2018 (16:06 IST)

पक्षी से टकराया विमान, अहमदाबाद में आपात लैंडिंग

पक्षी से टकराया विमान, अहमदाबाद में आपात लैंडिंग - Birds aircraft Ahmedabad
अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से नई दिल्ली जाने वाली गो एयर की एक उड़ान को बुधवार को विमान के पक्षी से टकराने (बर्ड हिट) के कारण वापस यहां आपात स्थिति में उतारना पड़ा।

विमान में चालक दल समेत कुल 166 लोग सवार थे। विमान के बाएं इंजन को मरम्मत की जरूरत होने के कारण उड़ान को रद्द कर दिया गया। हवाई अड्डा के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह आठ बजकर 25 मिनट पर दिल्ली जाने वाली गो एयर की उड़ान संख्या जी8720 को बर्ड हिट होने के कारण वापस उतारा गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सोने-चांदी की चमक फीकी पड़ी