मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Jet Airways, Jet Aircraft, Jaipur, Pratibha Patil
Written By
Last Updated : सोमवार, 5 फ़रवरी 2018 (20:39 IST)

पूर्व राष्ट्रपति को ले जा रहा जेट विमान पौन घंटे तक हवा में रहा

पूर्व राष्ट्रपति को ले जा रहा जेट विमान पौन घंटे तक हवा में रहा - Jet Airways, Jet Aircraft, Jaipur, Pratibha Patil
जयपुर। इन्दौर से जयपुर आया जेट एयरवेज का विमान आज यहां सांगानेर हवाई अड्डे का रनवे बंद रहने के कारण करीब पौन घंटे तक हवा में घूमता रहा। इस विमान में पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल भी सवार थी। सांगानेर अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निदेशक जे एस बलहारा के अनुसार हवाई अड्डा प्रबंधन ने रनवे पर कामकाज के लिए पहले से ही एक घंटे के लिए रनवे बंद रखा था।


उन्होंने कहा कि इन्दौर से आया जेट एयरवेज का विमान तय समय से पहले ही करीब दो बजकर बयालीस मिनट पर जयपुर पहुंच गया लेकिन रनवे तीन बजकर बीस मिनट तक बंद रहने के कारण विमान को उतरने की मंजूरी नहीं दी गई।

बलहारा के अनुसार इस विमान को तीन बजकर बीस मिनट के बाद उतरने की स्वीकृति दी गई। विमानन सूत्रों के अनुसार इस विमान में विमान उडान दल के सदस्यों के अलावा 68 यात्राी सवार थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत देता रहेगा पाकिस्तान की गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब : सेना