गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Langoor, Jaipur, Langoor murder
Written By
Last Updated : शनिवार, 13 जनवरी 2018 (21:19 IST)

लंगूर मारने वाले की सूचना दो, एक लाख पाओ...

लंगूर मारने वाले की सूचना दो, एक लाख पाओ... - Langoor, Jaipur, Langoor murder
जयपुर। राजस्थान में जयपुर के पास तेजाब डालकर 11 लंगूरों को मारने की घटना ने तूल पकड़ लिया है तथा एक स्वयंसेवी संगठन ने मारने वालों का नाम बताने पर एक लाख रुपए देने की घोषणा की है।


ह्यूमन सोसायटी इंटरनेशनल इंडिया ने एक विज्ञप्ति में बताया कि 12 जनवरी को एक अखबार में प्रकाशित खबर के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग आठ पर भद्रा की ढाणी के पास कुछ लोग पिकअप में आए और लगूरों पर तेजाब डाल दिया, जिससे 11 लंगूरों की मौत हो गई। 
 
उन्होंने कहा है कि वन्य जीव अधिनियम में लगूरों को संरक्षण मिला हुआ है तथा ये पारिस्थितिकी को बनाए रखने के लिए भी जरूरी है। इनको मारने पर जेल भी हो सकती है। महाराष्ट्र के वाशिम में लंगूर को मारने वाले को जेल हो चुकी है। (वार्ता)