सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold silver
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 7 फ़रवरी 2018 (16:09 IST)

सोने-चांदी की चमक फीकी पड़ी

सोने-चांदी की चमक फीकी पड़ी - Gold silver
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बावजूद स्थानीय स्तर पर महंगी कीमत को देखकर जेवराती मांग सुस्त पड़ गई, जिससे सोना 50 रुपए कमजोर पड़कर 31,550 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी भी 650 रुपए लुढ़ककर 39,350 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।

वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों में आई एक प्रतिशत की गिरावट को देखते हुए निवेशकों ने पीली धातु का रुख किया, जिससे इसके भाव आज बढ़ गए। वैश्विक स्तर पर पीली धातु में तेजी रही। लंदन का सोना हाजिर पांच डॉलर चढ़कर 1,330.05 डॉलर प्रति औंस के भाव बिका।

अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 7.8 डॉलर की तेजी के साथ 1,344.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.08 डॉलर की तेजी में 16.71 डॉलर प्रति औंस पर बोली गई।  कारोबारियों ने बताया कि घरेलू बाजार में सोने का भाव कल एक साल से अधिक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, जिसके बाद खरीदारों ने खरीद में कोताही बरतनी शुरू कर दी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
पानी में मीटरों नीचे हुई थी सरकार की बैठक