रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Baba Ram Rahim Honeypreet, Rape Dera Sacha Sauda
Written By
Last Modified: शनिवार, 25 अगस्त 2018 (08:48 IST)

खुले बाबा राम रहीम की राजदार हनीप्रीत की डायरी के राज...

खुले बाबा राम रहीम की राजदार हनीप्रीत की डायरी के राज... - Baba Ram Rahim Honeypreet, Rape Dera Sacha Sauda
महिला भक्तों के साथ बलात्कार के आरोप में 20 साल की सज़ा काट रहे डेरा सच्चा प्रमुख बाबा राम रहीम के मामले में जांच एजेंसियों को बड़ी कामयाबी मिली है। राम रहीम की राजदार हनीप्रीत की डायरी के राज खुलने लगे हैं। हनीप्रीत की डायरी जब जांच एजेंसियों के हाथ आई थी तो उसमें कोड ही कोड थे। हनीप्रीत की डायरी के कोड अब डिकोड हो गए हैं। ईडी ने इन कोड्‍स को डिकोड किया है।
 
बाबा की राजदार हनीप्रीत अभी भी जेल में है। आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार, जब इन कोड को सुलझाया गया तो एक बड़ा खुलासा हुआ। इससे पता चला कि हनीप्रीत की डायरी में लगभग बीस करोड़ रुपए की संपत्ति और लेनदेन की बातें लिखी हुई हैं। आयकर विभाग ने जब हनीप्रीत से इस बारे में जानना चाहा तो कोई जवाब नहीं आया।
 
हनीप्रीत की डायरी से उसकी काली कमाई का चिट्ठा सामने आया है। हनीप्रीति के पास जो डायरी मिली है, उसमें वायानाड केरला लैंड, मशीन वेट कम करने वाली, हिमाचल की लैंड न्यू, दार्जिलिंग लैंड जैसे कोर्ड वर्ड मिले हैं। अब एजेंसियां इन कोड वर्ड्‍स की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें
कॉलेज में सत्यनारायण भगवान की पूजा, प्राचार्य को निलंबित करने की मांग