राम जन्मभूमि की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को महंगी पड़ी रील, ऑनड्यूटी कर रही थी भोजपुरी गाने पर डांस
अयोध्या। अयोध्या में राम जन्मभूमि की सुरक्षा में तैनात चार महिला पुलिसकर्मियों को भोजपुरी गाने पर वीडियो रील बनाने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।
अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर क्षेत्र में तैनात 4 महिला कॉन्स्टेबल का वीडियो सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि एक महिला कॉन्स्टेबल 'पतली कमरिया' गाने पर डांस कर रही है। वहीं दो कॉन्स्टेबल उसका सपोर्ट कर रही हैं। बगल में खड़ी एक अन्य कॉन्स्टेबल वीडियो शूट कर रही है।
10 सेकंड का यह वीडियो एक सप्ताह पुराना बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि वीडियो दोपहर में बनाया गया था, उस समय मंदिर दर्शनार्थियों के लिए बंद रहता है।
अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी. ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चारों महिला सिपाहियों कविता पटेल, कामिनी कुशवाहा, कशिश साहनी और संध्या सिंह को गुरुवार को निलंबित करने के आदेश दिए। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा) पंकज पांडे की जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है।
Edited by : Nrapendra Gupta