मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश, महिला का पैर फिसला, पुलिसकर्मी ने बचाई जान (वीडियो)
Written By
Last Modified: शनिवार, 15 फ़रवरी 2020 (23:17 IST)

चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश, महिला का पैर फिसला, पुलिसकर्मी ने बचाई जान (वीडियो)

Bhubaneswar Railway Station
भुवनेश्वर। भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को चलती ट्रेन पर चढ़ने के प्रयास में एक यात्री का पैर फिसल गया और रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) के एक कर्मचारी ने उसे बचा लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यहां आरडी महिला कॉलेज में प्राध्यापक निवेदिता साहू चलती हुई पुरी-संभलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस पर चढ़ने का प्रयास कर रही थीं तभी पैर फिसल जाने के कारण उनका संतुलन बिगड़ गया।

यह देखकर प्लेटफॉर्म पर तैनात आरपीएफ के एक कर्मचारी सुब्रत कुमार महाराणा ने तुरंत साहू को खींचकर उन्हें ट्रेन के नीचे आने से बचा लिया। साहू ने कहा कि मेरा जीवन बचाने के लिए मैं महाराणा की आभारी हूं। पूरी घटना सीसीटीवी में दर्ज हुई।
ये भी पढ़ें
असहमति लोकतंत्र का 'सेफ्टी वॉल्व' : न्यायमूर्ति चंद्रचूड़