भोपाल में रेलवे ओवर ब्रिज का हिस्सा टूटने से हड़कंप, 6 घायल
भोपाल। भोपाल रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को रेलवे ओवर ब्रिज का एक हिस्सा आज सुबह ढह गया। हादसे में 6 लोग घायल हो गए। पीड़ितों को पास के अस्पतालों में ले जाया गया।
यह हादसा आज गुरुवार सुबह लगभग 9 बजे रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर हुआ। घायलों को एम्बुलेंस से हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया है। पहले कहा जा रहा था कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है लेकिन रेलवे अधिकारियों में हादसे में किसी भी मौत से इनकार किया है।
'वेबदुनिया' को हादसे के प्रत्यक्षदर्शी कुली रावन राम ने बताया कि संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के आने के बाद जैसे ही यात्री प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर बने पुल पर चढ़े, पुल भरभराकर कैंटीन पर गिर गया। पुल पुराना और कमजोर था। हादसे में आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। एक वेंडर जो कैंटीन में था, वह भी घायल हुआ।