बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Arrest warrant against Collector of Dewas in Madhya Pradesh
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 3 जून 2022 (18:08 IST)

देवास कलेक्‍टर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट, MPHRC के पत्रों का जवाब देने में रहे विफल

देवास कलेक्‍टर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट, MPHRC के पत्रों का जवाब देने में रहे विफल - Arrest warrant against Collector of Dewas in Madhya Pradesh
भोपाल। मध्यप्रदेश मानवाधिकार आयोग (एमपीएचआरसी) ने चार मामलों में कई स्मरण पत्र का जवाब देने में विफल रहने पर देवास के जिलाधिकारी चंद्रमौली शुक्ला के खिलाफ जमानती गिरफ्तारी वारंट और कारण बताओं नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही एमपीएचआरसी ने उन्हें 14 जुलाई को आयोग के समक्ष उपस्थित होने का आदेश दिया है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि आयोग ने गुरुवार को शुक्ला के खिलाफ कारण बताओ नोटिस और पांच हजार रुपए का जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया, जिसे देवास के पुलिस अधीक्षक द्वारा निष्पादित किया जाना है। बार-बार प्रयास करने के बावजूद इस मामले में टिप्पणी के लिए शुक्ला से संपर्क नहीं हो सका।

आयोग को चार शिकायतें मिली थीं जिनमें से दो हाउसिंग सोसाइटी से संबंधित थीं, जिसके बाद आयोग ने देवास के जिलाधिकारी (कलेक्टर) से रिपोर्ट मांगी और रिपोर्ट नहीं देने पर उन्हें इस बारे में स्मरण पत्र भेजा। इसके बाद भी जिलाधिकारी ने कोई जवाब आयोग को नहीं दिया।

इस पर आयोग ने शुक्ला को नोटिस जारी कर नौ मई को पेश होने और अपना जवाब देने के लिए कहा, लेकिन इस पर भी शुक्ला ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इसके परिणामस्वरूप आयोग ने जिलाधिकारी के खिलाफ कारण बताओं नोटिस और जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया।

आयोग को दी गई एक शिकायत में पत्रकार अनिल ठाकुर ने आरोप लगाया कि एक हाउसिंग सोसाइटी के अध्यक्ष ने कथित तौर पर एक पार्क को हड़प लिया और इसे अपने रिश्तेदारों को स्कूल चलाने के लिए आवंटित कर दिया। दूसरी शिकायत भी इसी हाउसिंग सोसायटी में कुछ अन्य कथित अनियमितताओं के बारे में थी।

बयान में कहा गया कि तीसरी शिकायत एक घर को गिराने के बारे में थी और चौथी शिकायत देवास में पानी से भरे एक क्षेत्र के मच्छरों के प्रजनन स्थल बनने को लेकर था। आयोग ने मामलों पर स्पष्टीकरण देने के लिए जिलाधिकारी को 14 जुलाई को उसके समक्ष उपस्थित रहने को कहा है।(भाषा)
फोटो सौजन्‍य : सोशल मीडिया
ये भी पढ़ें
सेंसेक्स में 49 अंकों की गिरावट, निफ्टी भी टूटा