मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Akhilesh Yadav Holi Milan celebrations
Last Updated : मंगलवार, 10 मार्च 2020 (19:59 IST)

अखिलेश ने छुए चाचा शिवपाल के पैर और लगे जिंदाबाद के नारे

अखिलेश ने छुए चाचा शिवपाल के पैर और लगे जिंदाबाद के नारे - Akhilesh Yadav Holi Milan celebrations
लखनऊ। होली पर चाचा और भतीजे के बीच चली आ रही राजनीतिक जंग खत्म होती हुई दिखी रही है और आज एक ही मंच पर पूरा परिवार एक साथ दिखा, जिसको लेकर अब राजनीतिक कयास लगने लगे हैं कि एक बार फिर से चाचा भतीजे एक हो जाएंगे। 
 
बताते चलें कि होली के पर्व पर हर वर्ष की भांति इस बार भी सैफई में समाजवादी पार्टी के द्वारा भव्य होली का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसको लेकर सबसे पहले मंच पर मुलायम सिंह यादव के साथ अखिलेश यादव पहुंचे तो कुछ देर बाद रामगोपाल यादव भी मंच पर पहुंचे।

इसी बीच मंच से अखिलेश यादव कार्यकर्ताओं को संबोधित कर ही रहे थे कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के संस्थापक व अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव भी मंच पर पहुंच गए।


मंच पर पहुंचते ही सबसे पहले शिवपाल सिंह यादव ने मुलायम सिंह यादव के पैर छुए तो मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं अखिलेश यादव ने संबोधन छोड़कर आगे बढ़ चाचा शिवपाल सिंह यादव के पैर छुए, जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने जमकर चाचा शिवपाल सिंह यादव अखिलेश यादव के जिंदाबाद के नारे लगाए।
 
वहीं कुछ दूरी पर खड़े रामगोपाल यादव की तरफ आकर शिवपाल सिंह यादव ने उनके भी पैर छुए, जिसके बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है कि जल्द ही पूरा परिवार एक साथ राजनीति में ही दिखाई देगा।
ये भी पढ़ें
पिता माधव राव के जन्मदिन पर ज्योतिरादित्य ने छोड़ी कांग्रेस पार्टी, इतिहास ने खुद को दोहराया