• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. राजस्थान में सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत, 4 घायल
Written By
Last Updated : बुधवार, 27 जनवरी 2021 (11:36 IST)

राजस्थान में सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत, 4 घायल

Road accident
जयपुर। राजस्थान के टोंक जिले में मंगलवार देर रात एक सड़क हादसे में 8 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि 4 अन्य घायल हो गए। टोंक सदर थाने के थानाधिकारी दशरथ सिंह ने बताया कि यह हादसा रात लगभग 2.15 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 12 पर हुआ।
यात्रियों से भरी एक बड़ी जीप को ट्रॉले ने पीछे से टक्कर मारी जिसके बाद जीप एक पुलिया और ट्रॉले के बीच फंस गई। उन्होंने बताया कि 8 लोगों की तो घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि 4 अन्य घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जीप में सवार लोग मध्यप्रदेश के जीरापुर (राजगढ़) के रहने वाले थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Mahatma Gandhi Death Anniversary: गांधीजी को हो चुका था अपनी मृत्यु का पूर्वाभास