1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Accident between car and truck on Gondal highway in Rajkot
Written By
Last Updated : शनिवार, 2 जनवरी 2021 (12:18 IST)

राजकोट में गोंडल हाईवे पर कार और ट्रक के बीच दुर्घटना, 3 महिलाओं की मौत

राजकोट। गोंडल नेशनल हाईवे पर आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ है। गोंडल में बलियाला के पास ट्रक और कार के बीच हुए हादसे में दोनों वाहनों में आग लग गई। जिसके चलते 3 महिलाओं की कार में जलने से मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस काफिले सहित फायर फाइटर और हाईवे अथॉरिटी के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे। दमकल विभाग द्वारा आग पर काबू पा लिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार गोंडल से राजकोट की ओर जा रही थी और कपास से भरा एक ट्रक बिलियाला गांव से राजमार्ग पार कर रहा था।

कार और ट्रक में टक्कर होने से हादसा हुआ। हादसा इतना भीषण था कि दोनों वाहनों में विस्फोट हो गया, जिससे आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। हादसे के बाद हाईवे पर ट्रैफिक जाम हो गया था।
फोटो सौजन्‍य : हेतल कर्नल
ये भी पढ़ें
खुशखबरी! पूरे देश में मुफ्त मिलेगी Corona Vaccine, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन का बड़ा बयान