रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Chhatisgarh road accident
Written By
Last Modified: बुधवार, 2 दिसंबर 2020 (14:19 IST)

छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

road accident
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों  की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
 
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि बीजापुर निवासी कावरे परिवार के 5 लोग जीप से मंगलवार को एक शादी समारोह में शामिल होने कोंडागांव जिले में स्थित लंजोड़ा गए थे, जहां से रात में लौटते समय जीप कोंडागांव-जगदलपुर मार्ग पर सुकुरपाल गांव के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई।
 
इस हादसे में पेंटा कावरे, उनकी पत्नी प्रभा कावरे और पुत्र अविनाश कावरे एवं राहुल कावरे की मौत हो गई। प्रदीप सूर्यवंशी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए कोण्डागांव के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
संजय राउत का बड़ा बयान, मुंबई से फिल्म सिटी हटाना आसान नहीं