गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Clash between roadways bus and tanker in Sambhal
Written By
Last Updated : बुधवार, 16 दिसंबर 2020 (15:54 IST)

संभल में रोडवेज बस और टैंकर के बीच भिड़ंत, 8 की मौत, 25 घायल

संभल में रोडवेज बस और टैंकर के बीच भिड़ंत, 8 की मौत, 25 घायल - Clash between roadways bus and tanker in Sambhal
संभल (उत्‍तर प्रदेश)। जिले के धनारी थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह कोहरे के चलते रोडवेज की बस और गैस टैंकर की भिड़ंत हो गई, जिसमें कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई और लगभग 25 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जिले के आलाधिकारी मौके पर राहत बचाव कार्य में लगे हैं।

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि बुधवार सुबह धनारी थाना अंतर्गत आगरा-मुरादाबाद राजमार्ग पर अलीगढ़ डिपो की रोडवेज बस और गैस टैंकर में आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि लगभग 25 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। उक्त घटना में पूरा जिला प्रशासन लगा हुआ है व मौके पर बचाव और राहत कार्य चल रहा है।(भाषा)