गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. body of missing mig 29 pilot nishant singh found on seabed near goa coast 11 days after crash
Written By
Last Updated : मंगलवार, 8 दिसंबर 2020 (00:27 IST)

दुर्घटनाग्रस्त MiG-29K के पायलट निशांत सिंह का शव 11 दिनों बाद मिला

दुर्घटनाग्रस्त MiG-29K के पायलट निशांत सिंह का शव 11 दिनों बाद मिला - body of missing mig 29 pilot nishant singh found on seabed near goa coast 11 days after crash
नई दिल्ली। नौसेना के बचाव दल ने 'मिग-29के' (MiG-29K) लड़ाकू विमान के दुर्घटनास्थल के पास से एक शव बरामद किया है। इसके बारे में माना जा रहा है कि यह करीब 11 दिन पहले गोआ के पास अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त हुए इस विमान के लापता पायलट कमांडर निशांत सिंह का शव हो सकता है, जो कि दुर्घटना के बाद से ही लापता हैं। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि शव की शिनाख्त के लिए डीएनए परीक्षण कराया जा रहा है, जो कि विमान के दुर्घटनास्थल के पास से बरामद किया गया है। एक अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि यह मानने के लिए कारण हैं कि शव कमांडर निशांत सिंह का है। डीएनए परीक्षण के बाद ही इसको लेकर पुष्टि हो सकेगी।
उल्लेखनीय है कि 26 नवंबर को अरब सागर में 'मिग-29के' विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद से ही भारतीय नौसेना के पायलट निशांत सिंह लापता हैं जबकि घटना के तुरंत बाद दूसरे पायलट को बचा लिया गया था। लापता पायलट की तलाश के लिए लगातार अभियान जारी रहा। (भाषा) (फाइल फोटो)