शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 5 suspected terrorists arrested from Delhis Shakarpur area, weapons recovered
Written By
Last Modified: सोमवार, 7 दिसंबर 2020 (10:39 IST)

दिल्ली में बड़ी साजिश नाकाम, मुठभेड़ के बाद 5 आतंकी गिरफ्तार, हथियार बरामद

Delhi
नई दिल्ली। दिल्ली के बॉर्डर पर एक तरफ किसानों का आंदोलन चल रहा है, वहीं दिल्ली पुलिस ने संदिग्ध 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। खबरों के अनुसार दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शकरपुर में मुठभेड़ के बाद इन्हें गिरफ्तार किया है।
खबरों के मुताबिक 2 पंजाब और 3 कश्मीर के रहने वाले बताए गए हैं। आतंकियों के पास से हथियारों के अलावा दस्तावेज भी मिले हैं। डीसीपी स्पेशल सेल प्रमोद कुशवाहा के मुताबिक दिल्ली के शकरपुर इलाके में मुठभेड़ के बाद 5 लोगों को गिरफ्‍तार किया गया। इनमें से 2 पंजाब से हैं और 3 कश्मीर से। हथियार बरामद किए गए।
दिल्ली पुलिस के अनुसार नार्को टेररिज्म के लिए इस समूह को आईएसआई का समर्थन हासिल था। आतंकी संगठन के नाम की पुष्टि होनी अभी बाकी है। (फाइल फोटो)
ये भी पढ़ें
Kisan Andolan : शरद पवार ने कृषि मंत्री रहते की थी मुक्त बाजार की वकालत