बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 11 people killed, 12 injured in 2 road accidents in Rajasthan
Written By
Last Modified: सोमवार, 7 दिसंबर 2020 (16:43 IST)

राजस्थान में 2 सड़क हादसों में 11 लोगों की मौत, 12 घायल

राजस्थान में 2 सड़क हादसों में 11 लोगों की मौत, 12 घायल - 11 people killed, 12 injured in 2 road accidents in Rajasthan
जयपुर। राजस्थान में 2 अलग-अलग सड़क हादसों में 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 12 अन्य घायल हो गए। चूरू जिले में सोमवार को एक सड़क हादसे में 4 महिलाओं सहित 6 लोगों की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जबकि एक जीप सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई। जीप में सवार लोग डूंगरगढ़ जा रहे थे तभी भानीपुरा के पास यह हादसा हो गया।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान लालाराम, रेशमी, कानाराम, कलावती, कमला व सीमादेवी के रूप में हुई है। दो घायलों का उपचार चल रहा है। वहीं भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर थाना क्षेत्र में रविवार रात एक वैन और ट्रेलर की भिडंत में एक महिला सहित पांच लोगों की मौत हो गई जबकि चार बच्चों सहित दस अन्य लोग घायल हो गए।

थानाधिकारी हरीश सांखला ने सोमवार को बताया कि बनास नदी गोशाला चौराहा के पास एक वैन और ट्रेलर की भिड़ंत में वैन में सवार कमलेश देवी, रामलाल, रामचंद्र, अंकुश और राजू की मौत हो गई जबकि चार बच्चों सहित दस अन्य लोग घायल हो गए। सभी घायलों को भीलवाड़ा के एमजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। ट्रेलर चालक फरार है।

उन्होंने बताया कि वैन में सवार सभी लोग अजमेर जिले के सांवर गांव में एक शादी में शामिल होने के लिए गए थे। वहां से रात में लौटते वक्त हादसा हुआ।(भाषा)
ये भी पढ़ें
दिल्ली हाई कोर्ट में केंद्र सरकार ने दी जानकारी, ट्रांसजेंडर कैदियों का ब्योरा भी होगा शामिल