शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sanju Samson is the new skipper of Rajasthan Royals, Steve smith released
Written By
Last Updated : बुधवार, 20 जनवरी 2021 (19:41 IST)

राजस्थान रॉयल्स के नए कप्तान बने संजू सैमसन, स्मिथ को किया रिलीज

राजस्थान रॉयल्स के नए कप्तान बने संजू सैमसन, स्मिथ को किया रिलीज - Sanju Samson is the new skipper of Rajasthan Royals, Steve smith released
जयपुर:राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2021 के सत्र के लिए अपने पिछले कप्तान और स्टार बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ को रिलीज कर दिया है और संजू सैमसन को नया कप्तान बनाया है।
 
राजस्थान रॉयल्स ने बुधवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। स्मिथ का पिछले सत्र में बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा था और स्मिथ ने अपनी कप्तानी में निराश भी किया था। विकेटकीपर बल्लेबाज सैमसन ने काफी शानदार बल्लेबाजी की थी जिसकी बदौलत उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे में सीमित प्रारुप के लिए चुना गया था।
 
राजस्थान ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स, तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और बल्लेबाज जोस बटलर को रिटेन किया है। राजस्थान का मानना है कि रिटेन किए गए खिलाड़ियों में भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों का अच्छा मेल है।
 
राजस्थान के रिटेन किए गए खिलाड़ी इस प्रकार हैंः
 
संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, कार्तिक त्यागी, एंड्रू टाई, जयदेव उनादकट, मयंक मारकंडे, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, डेविड मिलर, मनन वोहरा और रॉबिन उथप्पा
 
रिलीज किए गए खिलाड़ी इस प्रकार हैंः
 
स्टीवन स्मिथ, अंकित राजपूत, ओशाने थॉमस, आकाश सिंह, वरुण आरोन, टॉम करेन, अनिरुद्ध जोशी और शशांक सिंह। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
क्यों अजिंक्य रहाणे को होना चाहिए था इंग्लैंड सीरीज के लिए कप्तान, जानिए 3 कारण