• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ajinkya Rahane must have been the captain for England series
Written By
Last Modified: बुधवार, 20 जनवरी 2021 (19:59 IST)

क्यों अजिंक्य रहाणे को होना चाहिए था इंग्लैंड सीरीज के लिए कप्तान, जानिए 3 कारण

क्यों अजिंक्य रहाणे को होना चाहिए था इंग्लैंड सीरीज के लिए कप्तान, जानिए 3 कारण - Ajinkya Rahane must have been the captain for England series
सभी को लग रहा था की बीसीसीआई की चयन समिति किस मुंह से एक ऐसे कप्तान से कप्तानी छीनेगी जिसे 0-1 से सीरीज खेलने को मिली थी और अंत में 2-1 से सीरीज जीत ली। लेकिन समिति ने अस्थायी कप्तान अजिंक्य रहाणे को कप्तानी से हटा दिया।
 
कप्तानी विराट कोहली के ही जिम्मे होगी, कम से कम दो टेस्ट मैचों के लिए। रहाणे को कप्तान न रहने देने का बोर्ड का यह फैसला एक भूल कैसे है। आइए जानते हैं तीन कारण
 
1- टेस्ट चैंपियनशिप पर होने चाहिए थी नजर
चयन समिति की नजर टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पर होनी चाहिए थी ना कि कप्तान बदलने की। ऐसे मौके पर जब भारत के पास प्रदर्शन के लिए सिर्फ 4 टेस्ट बचे हैं तो बार बार कप्तानी बदलने से टीम के प्रदर्शन पर असर पड़ सकता है। विराट को स्थायी कप्तानी इंग्लैंड सीरीज के बाद भी दी जा सकती थी।
 
2- कप्तानी पहले से ही सवालों के घेरे में 
विराट कोहली की कप्तानी पहले से ही सवालों के घेरे में है। सोशल मीडिया पर तो जोरों शोरो से विराट हटाओ रहाणे लाओ का नारा चल रहा है लेकिन जब आपको इसी प्लेइंग 11 में एक बेहतर कप्तान मिल रहा है तो फिर उसे मौका न देकर समिति यह बता रही है कि कमी उनमें ही है जो सामने रखी चीजों का आंकलन ढंग से नहीं कर सकती।
 
3- रहाणे की परीक्षा - तुक्का या गुण 
इंग्लैंड सीरीज में रहाणे को अगर कप्तान बनाया जाता तो उनके गुणों की परीक्षा भी हो जाती। यह भी तय हो जाता कि कहीं बॉर्डर गावस्कर सीरीज की जीत एक तुक्का तो नहीं थी। क्योंकि तुक्का सिर्फ एक बार लगता है बार बार नहीं। इस सीरीज से दूध का दूध और पानी का पानी हो जाता। लेकिन समिति ने ऐसा करना ठीक नहीं समझा।(वेबदुनिया डेस्क) 
ये भी पढ़ें
आईपीएल में सर्वाधिक 170 विकेट लेने वाले मलिंगा, अब नहीं दिखेंगे मुंबई इंडियंस में