शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket Board of India BCCI India Australia Cricket Tournament
Written By
Last Updated : मंगलवार, 19 जनवरी 2021 (15:11 IST)

टीम इंडिया को BCCI का तोहफा, दिया 5 करोड़ का बोनस

टीम इंडिया को BCCI का तोहफा, दिया 5 करोड़ का बोनस - Cricket Board of India BCCI India Australia Cricket Tournament
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की श्रृंखला में 2-1 से जीत के साथ बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी बरकरार रखने के लिए 5 करोड़ रुपए बोनस देने की घोषणा की। 
 
भारत ने चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के आखिरी दिन 328 रन का लक्ष्य हासिल करके ब्रिसबेन के गाबा में पिछले 32 साल से चली आ रही ऑस्ट्रेलियाई बादशाहत खत्म की। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने इसके तुरंत बाद ट्वीट करके भारतीय टीम को बधाई दी और बोनस की घोषणा की। 
 
गांगुली ने ट्वीट किया, ‘उल्लेखनीय जीत। ऑस्ट्रेलिया जाकर इस तरह से टेस्ट श्रृंखला में जीत दर्ज करना भारतीय क्रिकेट के इतिहास में हमेशा याद रखी जाएगी। बीसीसीआई ने भारतीय टीम के लिए 5 करोड़ रुपए बोनस की घोषणा की है। यह जीत किसी भी संख्या से बढ़कर है। टीम का प्रत्येक सदस्य बधाई का पात्र है।’ 
 
शाह ने उनसे ठीक पहले ट्वीट किया, ‘बीसीसीआई ने टीम के लिए बोनस के तौर पर 5 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। यह भारतीय क्रिकेट के लिए विशेष क्षण हैं। टीम ने अपने जज्बे और कौशल का बेजोड़ नमूना पेश किया।’
ये भी पढ़ें
इस बॉर्डर गावस्कर सीरीज की 10 बड़ी बातें