• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Truck Runs Over People Sleeping on Footpath in Surat
Written By
Last Updated : मंगलवार, 19 जनवरी 2021 (09:19 IST)

सूरत में दर्दनाक हादसा, बेकाबू ट्रक ने फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कुचला, 15 की मौत

Road accident
सूरच। गुजरात के सूरत में पिपलौद गांव के पास हुए एक दर्दनाक हादसे में एक बेकाबू ट्रक ने फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई।
 
बताया जा रहा है कि गन्ने से भरे ट्रक की रफ्तार बहुत तेज थी और ड्राइवर ने अचानक इस पर से अपना नियंत्रण खो दिया। घायलों को सूरत के स्मीमेर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि घटना सूरत से करीब 60 किलोमीटर दूर कोसांबा गांव के पास हुई। किम-मांडवी मार्ग पर सो रहे मजदूरों को ट्रक ने कुचल दिया। इनमें से 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं 8 घायलों में से 3 ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
 
पुलिस के मुताबिक हादसे के शिकार हुए लोग मजदूरी करते थे और सभी राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ के रहने वाले थे।