गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 6 killed in collision between 2 trucks and bus in Andhra Pradesh
Last Updated : शनिवार, 10 फ़रवरी 2024 (12:11 IST)

आंध्रप्रदेश में 2 ट्रक और बस की टक्कर में 6 की मौत

आंध्रप्रदेश में 2 ट्रक और बस की टक्कर में 6 की मौत - 6 killed in collision between 2 trucks and bus in Andhra Pradesh
मुसुनुरु (आंध्रप्रदेश)। नेल्लूर जिले के मुसुनुरु टोल प्लाजा पर शुक्रवार आधी रात के बाद 2 ट्रक और एक निजी बस की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। हादसा शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात करीब 2 बजे हुआ। लोहे से लदे एक ट्रक ने 2 गोवंश लेकर श्रीकालहस्ती जा रहे अन्य ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी।
 
कावली उपसंभागीय पुलिस अधिकारी वेंकट रमन ने कहा कि लोहे से लदे ट्रक के चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और विपरीत दिशा से आ रही निजी बस को भी टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 2 अन्य ने नेल्लूर के सरकारी में दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
JNU में एबीवीपी और वामपंथी सदस्यों के बीच छात्र संघ चुनाव को लेकर हुई झड़प