रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 4 members of same family die in road accident in Telangana
Last Modified: मंगलवार, 16 जनवरी 2024 (01:04 IST)

तेलंगाना में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

Road Accident
Road accident in Telangana : ऑटोरिक्शा से यात्रा कर रहे एक ही परिवार के 4 सदस्यों की महबूबाबाद (तेलंगाना) में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। दुर्घटना में घायल हुए लोगों का महबूबाबाद क्षेत्रीय सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। महबूबाबाद पुलिस ने दुर्घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।
 
सोमवार को पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि रविवार देर रात महबूबाबाद मंडल के कंबालापल्ली गांव में ऑटोरिक्शा दूसरी दिशा से आ रही कार से टकरा गया। 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 अन्य ने महबूबाबाद कस्बे के सरकारी क्षेत्रीय अस्पताल में दम तोड़ दिया।
 
महबूबाबाद टाउन पुलिस स्टेशन के सर्किल इंस्पेक्टर ए. सुरेश के अनुसार पीड़ित महबूबाबाद जिले के गुडूर मंडल के चिन्ना एल्लापुर गांव के निवासी थे। वे गुड़िया बाबू मंदिर के दर्शन के लिए नागार्जुन सागर के पास गुंडला सिंगाराम गांव की यात्रा पर निकले थे। दुर्घटना में घायल हुए लोगों का महबूबाबाद क्षेत्रीय सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। महबूबाबाद पुलिस ने दुर्घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
कृतज्ञता के साथ रामोत्सव का उमंग आंचल में समेटने को आतुर सरयू