बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 2 youth riding a bike died after being hit by a vehicle in UP
Written By
Last Modified: पीलीभीत (उप्र) , सोमवार, 29 जनवरी 2024 (09:35 IST)

UP में वाहन की चपेट में आने से बाईक सवार 2 युवकों की मौत

Two bike riding youths died in Uttar Pradesh
पीलीभीत जिले के अमरिया क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकल सवार 2 युवकों की मौत हो गई। देवहा नदी पुल के पास मोड़ पर किसी अज्ञात बड़े वाहन ने मोटरसाइकल में जोरदार टक्कर मार दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
 
पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि अमरिया थाना क्षेत्र के नगरिया कॉलोनी निवासी निखिल मांझी (32) और संजय मलिक (35) रविवार को शाम लगभग चार बजे किसी काम से मोटरसाइकल से भिखारीपुर गांव जा रहे थे। इस दौरान देवहा नदी पुल के पास मोड़ पर किसी अज्ञात बड़े वाहन ने उनकी मोटरसाइकल में जोरदार टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि इस घटना में मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour  
ये भी पढ़ें
Weather Update : ठंड से मिलेगी राहत, जानिए देशभर में मौसम का हाल