गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 5 people died in a horrific road accident in Punjab
Last Updated :होशियारपुर (पंजाब) , शनिवार, 27 जनवरी 2024 (12:29 IST)

Punjab: होशियारपुर में भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत

Punjab: होशियारपुर में भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत - 5 people died in a horrific road accident in Punjab
5 people died in a horrific road accident in Punjab : जालंधर-पठानकोट रोड पर एक कार और ट्रक की टक्कर (car and truck collision) में कार सवार 5 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। दसुआ पुलिस थाने के प्रभारी उपनिरीक्षक हरप्रेम सिंह ने बताया कि कार सवार लोग शुक्रवार रात जालंधर से मुकेरियां जा रहे थे, उस दौरान यह हादसा हुआ।
 
पुलिस ने बताया कि जैसे ही कार ऊंची बस्सी गांव के पास पहुंची, उसकी एक अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई जिससे वह डिवाइडर से टकरा गई। उन्होंने बताया कि इसके बाद कार विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से टकरा गया। उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में आग लग गई और कार सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5वें को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने भी दम तोड़ दिया। घटना में ट्रक चालक सुशील कुमार को भी चोटें आईं है। वह हरियाणा से है। पुलिस ने कहा कि जांच जारी है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta