गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 5 people died in road accident in Telangana
Written By
Last Modified: हैदराबाद , सोमवार, 25 दिसंबर 2023 (00:13 IST)

तेलंगाना में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत, 2 घायल

तेलंगाना में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत, 2 घायल - 5 people died in road accident in Telangana
5 people died in road accident in Telangana : तेलंगाना के नारायणपेट जिले में रविवार को एक सड़क दुर्घटना में 5 व्यक्तियों की मौत हो गई और 2 अन्य घायल हो गए। जिले में मकतल के पास राजमार्ग पर दो कारें एक-दूसरे से टकरा गईं। कारों में से एक ने दूसरे वाहन से आगे निकलने की कोशिश की।

यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस ने बताया कि रविवार शाम जिले में मकतल के पास राजमार्ग पर दो कारें एक-दूसरे से टकरा गईं। पुलिस ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि कारों में से एक ने दूसरे वाहन से आगे निकलने की कोशिश की, लेकिन विपरीत दिशा से आ रही एक कार से टकरा गई।
 
पुलिस ने बताया कि एक कार में चार व्यक्ति और दूसरे वाहन में तीन व्यक्ति सवार थे। पुलिस ने बताया कि सात व्यक्तियों में से पांच व्यक्तियों की मौत हो गई और दो घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई गई है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
आज होगा डॉ. मोहन यादव कैबिनेट का विस्तार, कई नए चेहरों को मिल सकता है मौका