सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Big road accident in Rajasthan
Written By
Last Modified: जयपुर , शनिवार, 4 नवंबर 2023 (18:37 IST)

राजस्थान के डूंगरपुर में बड़ा सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत

राजस्थान के डूंगरपुर में बड़ा सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत - Big road accident in Rajasthan
Big road accident in Rajasthan : राजस्थान के डूंगरपुर जिले में शुक्रवार देर रात एक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया।
 
पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। बिछीवाड़ा के थाना प्रभारी मदनलाल ने बताया कि जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर शुक्रवार की देर रात गलत दिशा से आ रही एक कार निजी बस से टकरा गई। हादसे में कार सवार चार युवकों की मौत हो गई।
 
उन्होंने बताया कि घायलों की हालत गंभीर है। शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। सभी मृतक गुजरात के शामलाजी के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि खजूरी की नाल में गलत दिशा से आ रही गुजरात नंबर की कार की गुजरात से डूंगरपुर की ओर जा रही निजी बस से टक्कर हो गई।
 
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सामने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मृतकों की पहचान सतीश भाई (25), अंकित निनामा (25), रवि (23) और कौशिक (21) के रूप में हुई।
(भाषा) Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
पद्मश्री जनक पलटा ने भारत की लाखों ग्रामीण महिलाओं को सोलर थर्मल कुकर उपलब्ध कराने का आह्वान किया