गुरुवार, 4 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. horrific road accident in pakistan
Written By
Last Updated : सोमवार, 21 अगस्त 2023 (08:11 IST)

पाकिस्तान में भीषण सड़क हादसा, टक्कर के बाद बस में लगी आग, 18 यात्रियों की जलकर मौत

malaysia plane accident
file photo
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में भयानक हादसा हो गया है। यहां पंजाब प्रांत में फ्यूल टैंक लेकर जा रही पिकअप वैन यात्री बस से टकरा गई, जिसके चलते बस में भीषण आग लग गई और महिलाओं व बच्चों सहित 18 लोगों की मौत हो गई। जबकि 16 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि बस कराची से इस्लामाबाद जा रही थी। बस में करीब 40 लोग सवार थे। रविवार सुबह साढ़े चार बजे लाहौर से करीब 140 किलोमीटर दूर फैसलाबाद मोटरवे के पिंडी भट्टियन खंड पर बस की वैन से टक्कर हो गई।

मोटरवे के महानिरीक्षक (आईजी) सुल्तान ख्वाजा ने कहा कि मोटरवे के पिंडी भाटियान खंड पर बस ने एक वैन को टक्कर मार दी, जो फ्यूल टैंक ले जा रही थी। बस ने उसे पीछे से टक्कर मारी। इससे दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 18 यात्रियों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हादसे में झुलसे हुए अन्य 16 लोगों को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया। सुल्तान ख्वाजा ने कहा कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। क्योंकि कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

आईजी ने कहा कि आग लगने के दौरान जो यात्री बस से कूदने में सफल रहे। वे बच गए। उन्होंने बताया कि दोनों गाड़ियों में आग लगने के चलते अन्य लोगों को उतरने को मौका नहीं मिला। हादसे में बस के दोनों चालकों की मौत हो गई। आईजी ख्वाजा ने यह भी बताया कि हादसे के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि अगर पिकअप वैन में फ्यूल टैंक नहीं होता तो दोनों गाड़ियों में आग नहीं लगती।
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
इंडिगो के विमान में यात्री को आया Heart attack, जयपुर में आपात लैंडिंग