• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Indigo flight passenger got heart attack, emergency landing in Jaipur
Written By
Last Updated : सोमवार, 21 अगस्त 2023 (08:27 IST)

इंडिगो के विमान में यात्री को आया Heart attack, जयपुर में आपात लैंडिंग

indigo flight
जयपुर। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इंडिगो के एक विमान की तब आपात लैंडिंग कराई गई है, जब पता चला कि फ्लाइट में एक शख्स को हार्ट अटैक आ गया। बता दें कि इंडिगो का यह विमान उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से उड़ान भर कर शारजाह जा रहा था।

विमान के रफ्तार पकड़ते ही फ्लाइट के क्रू मेंबर को बताया गया कि विमान में सवार एक यात्री को हार्ट अटैक आया है। इसे अफरा-तफरी का माहौल हो गया। विमान के क्रू मेंबर ने तत्‍काल इसकी सूचना जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को दी और आपात लैंडिंग कराने की अनुमति मांगी। जयपुर एयरपोर्ट ATC के अधिकारियों को जैसे ही इसकी जानकारी मिली उन्‍होंने शारजाह जा रहे विमान को तत्‍काल इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति प्रदान कर दी।

कैसे हुई घटना :  बताया जा रहा है कि विमान के उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही यात्रा कर रहे एक यात्री को दिल का दौरा पड़ गया। जानकारी के अनुसार, इंडिगो की उड़ान संख्‍या 6E-1423 लखनऊ से शारजाह के लिए रविवार रात को 9:45 बजे उड़ान भरी थी। विमान के टेकऑफ करने के कुछ देर बाद ही पायलट को सूचना दी गई कि एक यात्री को दिल का दौरा पड़ा है। पायलट ने इसकी सूचना तत्‍काल जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट एयर ट्रैफिक कंट्रोल को दी। साथ ही आपात लैंडिंग की अनुमति भी मांगी। क्‍लीयरेंस मिलते ही इंडिगो के विमान को जयपुर हवाई अड्डे पर लैंड कराया गया। इसके बाद यात्री को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया।
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
Weather Update: दिल्ली में आज वर्षा की संभावना, जानिए अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम