शुक्रवार, 2 जनवरी 2026
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Vrindavan Parikrama in Yamuna
Last Modified: बुधवार, 20 अगस्त 2025 (00:03 IST)

Mathura : उफनती यमुना में श्रद्धालु जान जोखिम में डाल कर रहे परिक्रमा, प्रशासन बना मूकदर्शक

Yamuna
मथुरा के वृंदावन में यमुना नदी का जलस्तर लगातार रौद्र की तरफ बढ़ रहा है। लगातार बढ़ते जलस्तर ने केशी घा समेत कई स्थानों को जलमग्न कर दिया है। इसके बावजूद श्रद्धालु और प्रशासन दोनों की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है। केशी घाट पर श्रद्धालु जान जोखिम में डालकर परिक्रमा व स्नान करते नजर आ रहे हैं। 
 
एकादशी के अवसर पर हजारों श्रद्धालु वृंदावन की परिक्रमा के लिए पहुंचते हैं। परिक्रमा मार्ग यमुना किनारे के मार्गों से होकर गुजरती है, लेकिन इस समय केशी घाट क्षेत्र में जलस्तर इतना बढ़ चुका है कि श्रद्धालु कमर तक पानी में होकर गुजरने को मजबूर हैं। हालात ये हैं कि न तो प्रशासन की ओर से अब तक जलमग्न इलाकों में किसी प्रकार की बैरिकेडिंग की गई है और न ही श्रद्धालुओं को सचेत करने के लिए जगह-जगह चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं। इससे किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है।
 यही नहीं, दूरदराज से आए श्रद्धालु गहरे और कच्चे अनियंत्रित जलधारा वाले घाटों पर उतरकर स्नान कर रहे हैं। ऐसे में यमुना का जल प्रवाह तेज हो गया तो बड़ा हादसा हो सकता है।
 
 प्रशासन की लापरवाही और श्रद्धालुओं की असावधानी मिलकर एक बड़े हादसे को न्योता दे रही है। इसके चलते स्थानीय लोग और सामाजिक कार्यकर्ता प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि जलमग्न इलाकों को तत्काल चिन्हित कर वहां बैरिकेडिंग की जाए, श्रद्धालुओं को सुरक्षित मार्ग से ले जाने की व्यवस्था की जाए और असुरक्षित घाटों पर स्नान पर रोक लगाई जाए। अगर समय रहते ऐतिहात की दृष्टि से कदम नहीं उठाए गया तो श्रद्धा और आस्था का यह उत्सव एक त्रासदी में बदल सकता है। Edited by : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
LIVE: महाराष्‍ट्र में बारिश से हाहाकार, 24 घंटे में 6 की मौत