गुरुवार, 31 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. 5 people died in a horrific car accident in Madhya Pradesh
Written By
Last Updated :उमरिया (एमपी) , सोमवार, 25 सितम्बर 2023 (11:30 IST)

Car accident: मध्यप्रदेश में हुई भीषण कार दुर्घटना में 5 लोगों की मौत

Car accident: मध्यप्रदेश में हुई भीषण कार दुर्घटना में 5 लोगों की मौत - 5 people died in a horrific car accident in Madhya Pradesh
Car accident in Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के उमरिया (Umaria) जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग के पास सोमवार तड़के एक कार (car) के पेड़ से टकरा जाने से उसमें सवार 5 लोगों की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि यह हादसा तड़के करीब 3 बजे घुनघुटी पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 43 पर मझगवा गांव के पास हुआ।
 
सहायक उपनिरीक्षक शैलेन्द्र चतुर्वेदी ने बताया कि कार में 5 लोग सवार थे और उमरिया से शहडोल जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उनका वाहन पेड़ से टकरा गया। उन्होंने बताया कि कार सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 लोगों ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। चतुर्वेदी ने बताया कि सभी की आयु 30 से 35 वर्ष के बीच थी और उनमें से अधिकतर सरकारी कर्मचारी थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच जारी है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
मोदी के दौरे के पहले उमा भारती ने महिला आरक्षण में उठाई ओबीसी कोटे की मांग