मंगलवार, 2 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 4 Kanwariyas killed in road accident in Uttar Pradesh
Written By
Last Modified: बदायूं/सीतापुर (उप्र) , सोमवार, 7 अगस्त 2023 (17:57 IST)

उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटना, 4 कांवड़ियों की मौत

उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटना, 4 कांवड़ियों की मौत - 4 Kanwariyas killed in road accident in Uttar Pradesh
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में बरेली-बदायूं मार्ग पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मोटरसाइकल पर सवार 3 कांवड़ियों की मौत हो गई, वहीं सीतापुर जिले में एक अलग सड़क दुर्घटना में एक अन्य कांवड़िए की मौत हो गई। हादसे के बाद कांवड़ियों ने जमकर हंगामा किया और सीतापुर-लखीमपुर मार्ग अवरुद्ध कर दिया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) आलोक मिश्रा ने सोमवार को बताया कि रविवार रात लगभग 10.30 बजे गश्त पर निकले बिनावर थाना पुलिस के दल को बदायूं-बरेली मार्ग पर स्थित बरखेड़ा गांव के पास मोटरसाइकल पर सवार तीन युवक घायल अवस्था में मिले।
 
मिश्रा के मुताबिक, तीनों घायलों को तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मिश्रा ने बताया कि मृतकों की पहचान बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले गजेंद्र (30), वीरपाल (28) और राम बहादुर (30) के रूप में हुई है।
 
मिश्रा के अनुसार, घटना के संबंध में गजेंद्र के भाई मुनेंद्र ने पुलिस को बताया है कि शाम को गजेंद्र मोटरसाइकल से कछला गंगा घाट पर जल लेने के लिए निकला था और रास्ते में उसने बदायूं के दातागंज निवासी एक रिश्तेदार राम बहादुर और रुद्रपुर के रहने वाले मित्र वीरपाल को भी अपने वाहन पर बैठा लिया।
 
मिश्रा ने बताया कि रविवार रात वापस लौटते समय बरेली मार्ग पर तीनों एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
 
सीतापुर से प्राप्त खबर के अनुसार सोमवार को रोडवेज विभाग की एक बस की चपेट में आने से एक कांवड़िए की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घटना आज सीतापुर के हरगांव इलाके में हुई, जब कांवड़ियों का एक समूह लखीमपुर जिले में नर्मदेश्वर मंदिर ओयल में जलाभिषेक करने के बाद घर वापस आ रहा था।
 
हादसे के बाद कांवड़ियों ने जमकर हंगामा किया और सीतापुर-लखीमपुर मार्ग अवरुद्ध कर दिया। इसके तुरंत बाद सीतापुर के जिलाधिकारी अनुज सिंह और पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा मौके पर पहुंचे और उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया।
 
सीतापुर के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि मृतक की पहचान लखीमपुर के ओयल इलाके के रहने वाले अनूप मिश्रा के रूप में हुई है। मिश्रा ने बताया कि कांवड़ियों का समूह सड़क किनारे खड़ा था, तभी एक रोडवेज बस ने अनूप को टक्कर मार दी। अनूप की मौके पर ही मौत हो गई। चालक को हिरासत में ले लिया गया है ।Edited By : Chetan Gour (भाषा)