गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. 5 kanwariyas electrocuted in UPs Meerut
Written By
Last Updated : शनिवार, 15 जुलाई 2023 (23:52 IST)

मेरठ में बड़ा हादसा, करंट से 5 कांवड़ियों की मौत, DJ हाइटेंशन लाइन से टकराया

मेरठ में बड़ा हादसा, करंट से 5 कांवड़ियों की मौत, DJ हाइटेंशन लाइन से टकराया - 5  kanwariyas electrocuted in UPs Meerut
मेरठ। मेरठ में शनिवार रात बड़ा हादसा हो गया। कांवड़ियों का डीजे 11 KV की हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। इससे उसमें करंट आया गया। इससे 5 कांवड़ियों की मौत हो गई। मीडिया खबरों के मुताबिक हादसा थाना भावनपुर क्षेत्र के छिलौरा राली गांव में हुआ। घटना में 2 कांवड़ियों समेत 16 लोग घायल हुए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

कांवड़ियों ने घटना के विरोध में जाम लगा दिया है। इस घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क बाधित कर दी, जिसके बाद दीपक मीणा और वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहित सिंह सजवाण तथा बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी लोगों को शांत करने का प्रयास कर रहे हैं।
 
मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि भावनपुर थाना क्षेत्र के राली चौहान गांव के लोग शनिवार रात करीब सवा आठ बजे एक ट्रैक्टर ट्रॉली पर साउंड सिस्टम रखकर कांवड़ लेकर अपने गांव आ रहे थे, लेकिन साउंड सिस्टम गांव के बाहर एक हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया और ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार लोग करंट लगने से झुलस गए, जिन्हें आस-पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। Edited By : Sudhir Sharma