गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Current spread due to generator wiring in Cooch Behar, death of 10 Kanwariyas
Written By
Last Updated : सोमवार, 1 अगस्त 2022 (09:34 IST)

कूचबिहार में जेनरेटर की वायरिंग से फैला करंट, 10 कांवड़ियों की मौत, कई झुलसे

कूचबिहार में जेनरेटर की वायरिंग से फैला करंट, 10 कांवड़ियों की मौत, कई झुलसे - Current spread due to generator wiring in Cooch Behar, death of 10 Kanwariyas
फाइल फोटो 
कोलकाता, पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में रविवार देर रात बड़ा हादसा होने की खबर आई है। एक पिकअप वैन में बिजली का करंट फैलने से 10 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतकों में सभी लोग कांवड़िये थे। हादसे में कई लोग झुलस गए हैं।

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, पिकअप में 27 लोग सवार थे। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि जनरेटर (डीजे सिस्टम) की वायरिंग के कारण हुआ, जो पिकअप के पिछले हिस्से में लगाया गया था। ये पिकअप वैन जलपेश के लिए जा रहा था। झुलसे लोगों को जलपाईगुड़ी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि घटना पिकअप वैन में डीजे सिस्टम के जेनरेटर की वायरिंग के कारण हो सकती है। उसी से पूरे वाहन में करंट फैला होगा।

माथाभंगा के एसपी ने कहा कि सूचना मिलने ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जलपाईगुड़ी के अस्पताल भेजा गया। हादसे के बाद ड्राइवर भाग गया। ASP ने कहा कि पिकअप जब्त कर लिया गया है। ड्राइवर को ढूंढ़ा जा रहा है, ताकि हादसे की सही वजह पता चल सके।
ये भी पढ़ें
Gyanvapi Case : ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता का निधन