सोमवार, 9 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 53 people have died in rain-related incidents in Marathwada since June 1
Last Updated :छत्रपति संभाजीनगर , सोमवार, 9 सितम्बर 2024 (17:59 IST)

Maharashtra : मराठवाड़ा में 1 जून से अब तक वर्षाजनित घटनाओं में 53 लोगों की मौत

Maharashtra : मराठवाड़ा में 1 जून से अब तक वर्षाजनित घटनाओं में 53 लोगों की मौत - 53 people have died in rain-related incidents in Marathwada since June 1
53 people have died in rain-related incidents in Marathwada since June 1 : मराठवाड़ा में इस वर्ष मानसून की शुरुआत से अब तक वर्षाजनित घटनाओं में 53 लोगों की मौत  हो चुकी है। 1 जून से 6 सितंबर के बीच पूरे मराठवाड़ा में बारिश के कारण 1,269 मवेशी मारे जा चुके  हैं। पिछले 3 महीनों में  हुई बारिश के कारण क्षेत्र में 14 घर ढह गए। 384 पक्के और 2,423 कच्चे घरों को आंशिक नुकसान हुआ है।
 
एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि राजस्व विभाग की ओर से साझा की  गई एक रिपोर्ट के अनुसार 1 जून से 6 सितंबर के बीच पूरे मराठवाड़ा में बारिश के कारण 1,269 मवेशी मारे जा चुके  हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के 8 जिलों में नुकसान के आंकलन के लिए एक सर्वेक्षण किया जा रहा है।
अधिकारी ने बताया कि मराठवाड़ा के कम से कम 284 राजस्व क्षेत्रों में 1 सितंबर को भारी बारिश हुई और बाद में  सूखाग्रस्त क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में भी तेज बारिश हुई। राजस्व विभाग के अनुसार 1 जून से 6 सितंबर के बीच  वर्षाजनित घटनाओं में 53 लोगों की मौत हो गई जबकि 16 लोग घायल हो गए।
इसके अनुसार छत्रपति संभाजीनगर, नांदेड़ और लातूर जिलों में 9-9 मौतें दर्ज की गईं, इसके बाद परभणी में 8, बीड में  6, जालना और हिंगोली में 5-5 तथा धाराशिव में 2 लोगों की मौत हुईं। रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 3 महीनों में  हुई बारिश के कारण क्षेत्र में 14 घर ढह गए। 384 पक्के और 2,423 कच्चे घरों को आंशिक नुकसान हुआ है।(भाषा)
Edited by : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
Apple Event 2024 Live Updates : एपल का मेगा इवेंट, iPhone 16 सहित क्या कुछ होगा खास