सोमवार, 9 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. LPG cylender on rail track in Kanpur
Last Updated : सोमवार, 9 सितम्बर 2024 (09:41 IST)

फिर ट्रेन पलटाने की साजिश, कानपुर में ट्रैक पर रखा एलपीजी सिलेंडर, कालिंदी एक्सप्रेस टकराई

kalindi express
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बार फिर बड़ी रेल हादसे की साजिश सामने आई है। अनवरगंज- कासगंज रेलवे रूट पर LPG गैस सिलेंडर रखकर ट्रेन को पलटाने की कोशिश की गई। सिलेंडर से टकराते ही धमाके की आवाज को सुनकर लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बड़े हादसे को रोक दिया। ट्रेन कानपुर से भिवानी जा रही थी। मौके से कई अन्य संदिग्ध वस्तुएं भी बरामद हुई है, जिसकी जांच की जा रही हैं।
दरअसल, बर्राराजपुर रेलवे स्टेशन से 2.5 किलोमीटर आगे रेलवे ट्रैक पर रखे LPG गैस सिलेंडर से कलिंद्री एक्सप्रेस (14117) टकरा गई। कलिंद्र एक्सप्रेस के टकराने से सिलेंडर में धमका हुआ, जिसके बाद लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। इसके बाद अनवरगंज-कासगंज रेलवे ट्रैक पर 22 मिनट तक कलिंद्री एक्सप्रेस खड़ी रही। इतना ही नहीं घटना स्थल पर पेट्रोल से भरी बोतल, माचिस और एक झोला भी बरामद हुआ। घटना की सूचना पर रेलवे के अधिकारी, आरपीएफ और जीआरपी मौके पर पहुंचे। फिलहाल, पूरे मामले की जांच की जा रही है।

आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट एमएस खान ने बताया कि एक एलपीजी सिलिंडर, माचिस, बोतल और अन्य संवेदनशील वस्तुएं बरामद हुई हैं। मौके पर जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर ट्रेन को 22 मिनट तक रोककर जांच की गई। उसके बाद आगे के लिए रवाना कर दिया गया। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले साबरमती एक्सप्रेस को भी पलटाने की साजिश रची गई थी। इस हादसे में 22 बोगियां पलट गई थीं।
 Edited By: Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
कौन हैं प्रणीति शिंदे जिनका राहुल गांधी के साथ जोड़ा जा रहा है नाम?