• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. kanpur kidwai nagar accident
Last Updated :कानपुर , शनिवार, 3 अगस्त 2024 (20:00 IST)

स्‍कूल से बंक मारकर अंधाधुंध दौड़ाई कार, स्कूटी सवार महिला की मौके पर मौत, बेटी अस्‍पताल में कर रही संघर्ष

kanpur accident
kanpur kidwai nagar accident : कानपुर के किदवई नगर थानाक्षेत्र में एक नाबालिग छात्र द्वारा तेज गति से चलाई जा रही एक कार की टक्कर से स्कूटी सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उसने बताया कि शनिवार को किदवई नगर में एक तेज रफ्तार (एसयूवी) कार की जोरदार टक्कर से स्कूटी सवार भावना मिश्रा (42) की मौत हो गई, जबकि उसकी बेटी मेधावी मिश्रा (13) गंभीर रूप से घायल हो गई।

पुलिस ने इस हादसे के सिलसिले में भारतीय न्याय संहिता-2023 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज करने के बाद 17 वर्षीय कार चालक छात्र को हिरासत में ले लिया है। वह इंटरमीडिएट (12 वीं कक्षा) का छात्र है।

पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए गए आरोपी छात्र के पिता के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है और उसे (उसके पिता को) भी हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) रवींद्र कुमार ने बताया कि आरोपी के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था और जांच से पता चला है कि वह अपने दोस्तों के साथ कार से स्टंट करने की कोशिश कर रहा था।

पुलिस के मुताबिक कार चला रहे नाबालिग को हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया, जबकि दो लड़कियों सहित तीन अन्य विद्यार्थी मौके से भाग गए। कुमार ने बताया कि बाद में आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि हिरासत में लिए गये नाबालिग के पिता ने पुलिस के सामने दावा किया कि उनके बेटे ने उनकी जानकारी के बिना कार चलाई थी और वह अपनी बहन को उसके कॉलेज छोड़ने के लिए वाहन लेकर गया था।

पुलिस उपायुक्त ने कहा कि घटना के सीसीटीवी फुटेज में एक तेज रफ्तार एसयूवी कार को सामने से आ रहे स्कूटी में टक्कर मारते हुए देखा जा सकता है, तब महिला और उसकी बेटी दाईं ओर मुड़ने की कोशिश कर रही थीं। पुलिस के अनुसार इस हादसे में भावना मिश्रा की मौत हो गई है जबकि उसकी मेधावी मिश्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि कार लगभग 100 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से चल रही थी जिसने स्कूटी को टक्कर मारी और फिर सड़क किनारे खड़ी एक अन्य कार से जा टकराई।
(भाषा)/ Edited by Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
MP : लाड़ली बहना आभार कार्यक्रम में शामिल हुए CM मोहन यादव, जबेरा को लेकर किया ये बड़ा ऐलान