गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Kanwariya dies in road accident in Gurugram
Last Updated : बुधवार, 31 जुलाई 2024 (11:25 IST)

अब गुरुग्राम में हुए सड़क हादसे में कावड़िये की मौत के बाद प्रदर्शन

अब गुरुग्राम में हुए सड़क हादसे में कावड़िये की मौत के बाद प्रदर्शन - Kanwariya dies in road accident in Gurugram
गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम में बुधवार तड़के तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने कावड़ियों की मोटरसाइकल को टक्कर मार दी। पुलिस ने इस हादसे में 17 वर्षीय 1 कावड़िये की मौत होने और उसके 2 साथियों के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी दी है।
 
उन्होंने बताया कि हादसे के बाद कावड़ियों ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर दिल्ली-जयपुर राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया। पुलिस के मुताबिक यह घटना तड़के करीब 2.50 बजे हुई, जब हेमंत नाम का कावड़िया राजस्थान के कोटपुतली जा रहा था।
 
दुर्घटना के तुरंत बाद कावड़ियों ने विरोध-प्रदर्शन किया और राजमार्ग के दोनों ओर जाम लगा दिया। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों से बात की जिसके बाद सड़क खोली गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और उसकी तलाश जारी है।(भाषा)(प्रतीकात्मक चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
दिल्ली में छात्रों की भूख हड़ताल, कोचिंग हादसे के बाद क्यों बढ़े लाइब्रेरी के चार्ज?