गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Celebration at Afzal Ansari's house after acquittal
Last Modified: सोमवार, 29 जुलाई 2024 (20:06 IST)

बरी होने के बाद अफजाल अंसारी के घर में जश्न, बांटी जा रही मिठाई

बरी होने के बाद अफजाल अंसारी के घर में जश्न, बांटी जा रही मिठाई - Celebration at Afzal Ansari's house after acquittal
Celebration at Afzal Ansari's house after acquittal : गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी के हाईकोर्ट से बरी होने के बाद उनके घर में जश्न का माहौल है। मिठाई बांटी जा रही है। जैसे ही सांसद अफजाल के गांव में खबर पहुंची कि वह केस से बरी हो गए हैं और निचली कोर्ट द्वारा सुनाई गई चार साल की सजा को भी रद्द कर गया गया है तो लोगों का उनके घर पहुंचना शुरू हो गया।
अफजाल अंसारी के बरी होने पर उनके बड़े भाई पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी ने कहा कि न्यायपालिका पर पूरा भरोसा था। यह सत्य की जीत है, यह इंसाफ़ की जीत है और लाखों-लाखों लोगों के आशीर्वाद का परिणाम है कि अफजाल बेगुनाह साबित हुए।

सिबगतुल्लाह अंसारी ने कहा कि निचली अदालत ने बेगुनाह को गुनाहगार बताकर चार साल की सजा सुना दी थी। हाईकोर्ट ने सांसद अफजाल को केस से बरी कर दिया है और उनकी चार वर्ष की सजा भी रद्द कर दी गई है।