गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. why charges of libraries increased in delhi
Last Updated : बुधवार, 31 जुलाई 2024 (11:35 IST)

दिल्ली में छात्रों की भूख हड़ताल, कोचिंग हादसे के बाद क्यों बढ़े लाइब्रेरी के चार्ज?

दिल्ली में छात्रों की भूख हड़ताल, कोचिंग हादसे के बाद क्यों बढ़े लाइब्रेरी के चार्ज? - why charges of libraries increased in delhi
Delhi Coaching incident : दिल्ली की राव कोचिंग के बेसमेंट में पानी भरने से 3 छात्रों की मौत के बाद दिल्ली नगर निगम (MCD) एक्शन में नजर आ रहा है। बेसमेंट में चल रहे 30 कोचिंग संस्थानों और लाइब्रेरियों को सील कर दिया गया है जबकि 200 को नोटिस दिया गया है। इस कार्रवाई के बाद लाइब्रेरियों में पढ़ना भी महंगा हो गया है। ALSO READ: Delhi UPSC student death: पाताल लोक बना इंदौर में भंवरकुआं कोचिंग हब, भयावह लापरवाही में लग रहीं सपनों की कक्षाएं
 
हादसे के बाद दिल्ली में कोचिंग कर रहे हजारों छात्र सदमें में हैं और लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच पहली और दूसरी मंजील पर चल रही लाइब्रेरियों ने अचानक अपने चार्ज बढ़ा दिए हैं। बताया जा रहा है कि पहले जहां 2 से 3 हजार रुपए महीना लगता था अब 4 से 6 हजार रुपए वसूले जा रहे हैं।
 
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) द्वारा ‘बेसमेंट’ में अवैध रूप से संचालित किए जा रहे कोचिंग सेंटर के खिलाफ की जा रही सीलिंग की कार्रवाई के कारण कक्षाएं निलंबित है। एक ओर कक्षाएं नहीं लग रही है तो दूसरी तरफ लाइब्रेरियों में बैठकर पढ़ना भी महंगा हो गया है।
 
इससे मुखर्जी नगर तथा राजेंद्र नगर में सिविल सेवा परीक्षा (UPSC) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी अनिश्चितता की स्थिति में हैं। इनमें से कई छात्र तो घर जाने की तैयारी कर रहे हैं क्योंकि घटना के बाद से कोई भी कक्षा नहीं लगी है और न ही क्लास के बारे में कोई जानकारी दी जा रही है।
 
भूख हड़ताल पर छात्र : राष्ट्रीय राजधानी के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में 3 विद्यार्थियों की मौत मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर लोक सेवा परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों ने मंगलवार को राव कोचिंग सेंटर के बाहर बेमियादी भूख हड़ताल शुरू की।
 
एक प्रदर्शनकारी विद्यार्थी ने बताया कि 10 अभ्यर्थियों ने पीड़ित परिवारों को 5 करोड़ रुपए का मुआवजा देने सहित अन्य मुख्य मांगें पूरी होने तक अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी।
 
क्या कहती है जांच रिपोर्ट : दिल्ली के ‘राव आईएएस स्टडी सर्किल’ की इमारत के ‘बेसमेंट’ में पानी भर जाने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन अभ्यर्थियों की मौत की घटना के मामले में मजिस्ट्रेट जांच की अंतरिम रिपोर्ट में कहा गया है कि कोचिंग सेंटर के ‘बेसमेंट’ और सड़क का जल स्तर एक ही था, जिससे वहां फंसे छात्र को पानी से निकालने में समस्या आई। ALSO READ: Coaching Center Incident : मजिस्ट्रेट जांच रिपोर्ट में आया दिल्ली कोचिंग हादसे का सच, जानिए क्या बताई वजह
 
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की एक अन्य रिपोर्ट में पाया गया कि बेसमेंट में पानी भर जाने के कारण वहां लगा बायोमेट्रिक द्वार काम नहीं कर रहा था जिसके कारण अभ्यर्थियों की मौत हुई और उन्हें निकालने में देरी हुई। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि कोचिंग सेंटर की इमारत के सुरक्षा कर्मचारियों ने कोई सतर्कता नहीं बरती, जिसके चलते पानी बिना रुके पार्किंग क्षेत्र को पार कर बेसमेंट में घुस गया।
ये भी पढ़ें
आतिशी का बड़ा ऐलान, कोचिंग सेंटरों को रेगुलेट करने के लिए नया कानून