मुख्यमंत्री धामी ने बचाव एवं राहत कार्यों का किया निरीक्षण
Chief Minister Pushkar Singh Dhami: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बूढ़ाकेदार, टिहरी गढ़वाल में अतिवृष्टि से प्रभावित तिनगढ़ और तौली गांव में बचाव एवं राहत कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज में विनक खाल में प्रभावितों हेतु की गई व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।
मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को राहत शिविर में बच्चों, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों, विकलांगों के लिए भी उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तरह से प्रभावितों के साथ खड़ी है। अधिकारियों को प्रभावितों का पुनर्वास पूरा होने तक ग्राउंड जीरो पर ही रहने के निर्देश दिए।
तिनगढ़ गांव के विस्थापन की कार्रवाई शुरू हो गई है। अन्य गावों का सर्वे कर योजना के आधार पर कार्य किया जाएगा। आपदा से क्षतिग्रस्त हुई सुरक्षा दीवार, स्कूल, पुल, तटबंध आदि का शीघ्रता से पुनर्निर्माण किया जाएगा।
कांवड़ यात्रा : धामी ने ट्वीट कर कहा कि चारधाम यात्रा की भांति ही प्रदेश में चल रही कांवड़ यात्रा भी नए कीर्तिमान स्थापित करने की ओर अग्रसर है। उत्तराखंड में आने वाले कांवड़ियों की यात्रा को सुगम एवं सुरक्षित बनाने हेतु प्रदेश सरकार ने वृहद स्तर पर व्यवस्थाएं की हैं।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala