गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 5 year old boy dies due to drowning in swimming pool during birthday party
Last Updated : शनिवार, 2 मार्च 2024 (12:48 IST)

जन्मदिन पार्टी के दौरान स्विमिंग पूल में डूबने से 5 वर्षीय लड़के की मौत

जन्मदिन पार्टी के दौरान स्विमिंग पूल में डूबने से 5 वर्षीय लड़के की मौत - 5 year old boy dies due to drowning in swimming pool during birthday party
Boy dies due to drowning in swimming pool : गोवा में पणजी के निकट एक रिहायशी परिसर में जन्मदिन की पार्टी के दौरान 5 वर्षीय लड़के (Boy) की स्विमिंग पूल (swimming pool) में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार को हुई। जब एक रिहायशी परिसर के क्लब हाउस में जश्न समारोह चल रहा था तो लड़का स्विमिंग पूल की ओर गया और उसमें गिर गया और किसी ने उसे देखा नहीं।

 
लड़का स्विमिंग पूल की ओर गया और उसमें गिर गया : ओल्ड गोवा पुलिस थाने के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उत्तर गोवा में वलपोई गांव में रहने वाला दक्ष मौस्कर अपने माता-पिता के साथ उनके पारिवारिक मित्र के जन्मदिन समारोह में शामिल होने के लिए ओल्ड गोवा गांव आया था। जब एक रिहायशी परिसर के क्लब हाउस में जश्न समारोह चल रहा था तो लड़का स्विमिंग पूल की ओर गया और उसमें गिर गया। किसी ने उसे देखा नहीं।

 
स्विमिंग पूल से बालक अचेत अवस्था में मिला : उन्होंने बताया कि जब दक्ष आसपास नहीं मिला तो उसके माता-पिता ने सोचा कि वह दूसरे बच्चों के साथ खेल रहा होगा। हालांकि वह बाद में स्विमिंग पूल में मिला। उसे बाहर निकाला गया और वह अचेत अवस्था में मिला। उसे एक नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया और बाद में गोवा मेडिकल कॉलेज, बम्बोलिम ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है।(भाषा)
 
Edited by. Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
अनंत और राधिका की प्री वेडिंग सेरेमनी में खुशी से झूमा अंबानी परिवार, दिखी जबर्दस्त फैमिली बॉन्डिंग (फोटो)